आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। डाडासीबा में आयोजित किए जा रहे ट्रेड फेयर के विरोध स्थानीय व्यापार मंडल सड़कों पर उतर आया है। वहीं ट्रेड फेयर के विरोध में जहां व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा के नेतृत्व में आज को करीब 200 दुकानदारों ने डाडासीबा बाजार में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।हीं तहसीलदार के माध्यम से डीसी कागंडा राकेश प्रजापति व एसडीएम देहरा को ज्ञापन भेजा। इस दौरान गुस्साए दुकानदारों ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि इस ट्रेड फेयर मेले की तैयारियों को न रोका गया तो मजबूरन डाडासीबा तहसील कार्यालय व एसडीएम देहरा कार्यलय का घेराव किया जाएगा। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोगा व अन्य तमाम पदाधिकारियों का अारोप है कि यहां ट्रेड फेयर मेला लगाने की तैयारियां चल रही है। यह ट्रेड फेयर मेला लगभग एक महीने तक चलेगा।
डाडासीबा के स्थानीय छोटे बडे दुकानदार तो प्रभावित होंगे ही। लेकिन इसका बुरा असर साथ लगते 20 गांवों के छोटे दुकानदारों के कारोबार पर भी पड़ेगा वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोगा का अारोप है कि दुकानदार पहले ही कारोना महामारी के कारण तंगहाली के दौर से गुजर रहा है और अगर यह ट्रेड फेयर मेला लगता है तो उक्त कारोबारियों की नौबत भूखमरी के कगार तक पहुंच जाएगी।व्यापार मंडल व स्थानीय तमाम दुकानदारों ने डीसी कागंडा राकेश प्रजापति व जयराम सरकार से मांग की है कि जनहित में इस ट्रेड फेयर मेला को रोकने के आदेश दिए जाएं।