आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
4 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट बिलासपुर स्थित जुखाला में शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के प्रधानाचार्य व जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने की।
इस कार्यक्रम में लीगल एवं प्रोबेशन अधिकारी सीमा सांख्यान ने डाईट के प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ सदस्यों को बच्चो से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के बारे में जानकारी दी, जिसमें पोस्को एक्ट 2012, जेजे एक्ट 2015 व बाल सुरक्षा , बाल विवाह, बाल शिक्षा, बाल मजदूरी तथा अन्य बाल योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस शिविर में डाइट के 30 स्टाफ सदस्यों व 130 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस शिविर में प्रशिक्षुओं व स्टाफ सदस्यों ने सीमा सांख्यान से प्रश्न भी पूछे जिनके बारे में सीमा सांख्यान ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।