आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला स्तरीय सायर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सिरमौर के ठाकुर रघुवीर सिंह के नाम रही। इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत रोपड़ की गायिका सर्वजीत मट्टू ने की। सर्वजीत मट्टू ने लम्बी जुदाई, मस्त बना देंगे बीबा, दिल टोटे-टोटे हो गया, जिन्हों डीसी भी सैलूट मारदा, तेरे च तेरा यार बोलदा, दुपटा तेरा सत रंग डा इत्यादि पंजाबी तथा हिंदी गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। जिसके बाद स्टार ऑफ़ द नाईट ठाकुर रघुवीर सिंह ने मंच को संभाला और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
रघुवीर सिंह ने पत्ता पानो रा, रोहडू जाना मेरी आमिए, खाना-पीना नन्द लेनी ओ गंभरिए, बोतल रह गई ठेके, पानी री टांकी, आ जा रे आ जा रे, नीलमा नीलमा, यार दा मिलना, नाटी नाटी सिरमौर वालिए, लच्छी-लच्छी लोक ग्लांदे, टेंशन नहीं लेने का, पानीया जो चली धोबन, लगी लगी रे नाटी, नचो नचो रे, रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा, इन्हा बड़ियाँ जो तुड़का लाइ दे ठेकेदारनिए, डब्बा टीन दा बजाना डब्बा टीन दा, पीनी व्हिस्की व्हिस्की, गाडी अपने डिपो दी बिठाई दे ड्राइवरा, रोहडू जाना मेरी आमिए, मोनिका मोनिका ओ मेरी मोनिका, ओ मेरी प्रीटी जिंटा कीथी चली तू, परदेशिया परदेशिया सब कहते है तुमे मेरा दिल ले लिया इत्यादि हिंदी पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया।