आवाज़ ए हिमाचल
सरकाघाट। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के तीन खिलाड़ी भूमिका ठाकुर, दिनेश और अभिनव आठ से 13 अगस्त तक मलेशिया में होने वाली अंडर-21 एशिया ओसियाना कोर्फबॉल विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। कालेज प्राचार्य डा. आरआर कौंडल ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है। इंचार्ज डा. सुभाष वर्मा और दिनेश ठाकुर ने बताया कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि एक साथ कालेज के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि भूमिका ठाकुर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और दिनेश बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र है, जबकि अभिनव ने अभी कालेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। बास्केटबॉल और कोर्फबाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के साथ ये तीनों होनहार विद्यार्थी भी हैं।
यह विश्वकप राष्ट्रीय स्पोट्र्स काम्प्लैक्स शाह आलम मलेशिया में होगा। इसमें एशिया महाद्वीप के 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन देशों के दो पूल बनाए गए हैं। पूल-ए में भारत, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, जापान और चीन हैं। पूल-बी में मलेशिया, न्यूजीलैंड, चीनी ताइपे, थाईलैंड और श्रीलंका हैं। डा. आरसी धलारिया, प्रोफेसर तेज सिंह वर्मा, डा. नरेश चंदेल, डा. राजीव राणा और प्रोफेसर सुनील ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।