आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,धर्मशाला
07 जुलाई। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि टीबी के रोगियों की मदद के लिए आरोग्य साथी ऐप लॉन्च किया गया है इस ऐप के माध्यम से रोगियों को उनके इलाज की प्रगति को ट्रैक करने और उनके मोबाइल पर सीधे पैसा हस्तांतरण के बारे में भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। बुधवार को युद्व स्मारक धर्मशाला के सभागार में डीसी डा निपुण जिंदल ने जिला क्षय रोग समिति एवं जिला टीबी फोरम और टीबी सहयोग समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस के लिए बेहतर सैंपल ट्रांसपोर्ट और एक्टिव केस फाइंडिंग, पाइंट ऑफ केयर मालिक्यूलर टेस्टिंग के जरिए हर टीबी मरीज तक पहुंचने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों का इलाज उच्च गुणवत्ता वाली टीबी विरोधी दवाओं से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए ब्लॉक क्षय रोग समितियां गठित की गई हैं।