राणा ने देहरा के खैरियां में डा. राजेश शर्मा के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
आवाज़ ए हिमाचल
देहरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने देहरा चुनाव क्षेत्र के गांव खैरियां में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप का कांग्रेस प्रत्याशी पेशे से डाक्टर हैं और यह वर्षों से समाज में अपनी भूमिका निभा जन मानस की सेवा कर रहे हैं। डाक्टर राजेश की जीत के साथ ही देहरा में विकास संभव होगा। उन्होंने भारी जुटी भीड़ को देख कर कहा कि मैं राजनीति का डाक्टर हूं। आप सबकी भारी उपस्थिति से हंड्रेड बन परसेंट सहमत हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की ही अगली सरकार होगी और देहरा से डाक्टर राजेश शर्मा विधायक होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है। यह प्रदेश की जनता भी जानती है और इनके सफेद झूठ आप के कैमरे की नजर से बच नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि चुनाव को मात्र छह दिन बाकी है और आप की छह दिन की राजेश शर्मा की पैरवी ही अगले पांच साल के लिए काम आएगी। राणा बोले भाजपा के तंबू 12 नवंबर को निश्चित रूप से उखडऩे वाले हैं और कांग्रेस सत्ता में आने वाली है। उन्होंने मंच से कहा कि यहां युवा शक्ति का यह जोश ही देहरा इलाके की नब्ज बता रही है कि कांग्रेस यहां भी भारी मतों से जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने गारंटी देते हुए बताया कि वह भी जिस सेवा भाव से राजनीति में लगे हैं उसी का नतीजा है कि उन्होंने 6600 लड़कियों की शादियों में सहयोग किया। दस हजार परिवारों को आर्थिक सहयोग किया। डाक्टर राजेश शर्मा भी उसी भावना से राजनीति में प्रयासरत हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिओम सहित महिला शक्ति, युवा ब्रिगेड के सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे।