झूठ बोलकर सनसनी फैलाना केजरीवाल व सिसोदिया का काम: गोविंद ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

कुल्लू, 19 मई। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का काम सफेद झूठ बोलकर सनसनी फैलाना है। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा संवाद के नाम से आम आदमी पार्टी का बीते रोज शिमला में जो कार्यक्रम हुआ वह राजनीतिक प्रायोजित था। उसमें न शिक्षक थे और न ही शिक्षाविद् आए थे। जब शिमला में पत्रकारों ने सिसोदिया से सवाल पूछने चाहे तो वह भाग गए, क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ ठोस बात थी ही नहीं।

बुधवार को कुल्लू के परिधि गृह में हुई पत्रकार वार्ता में गोविंद ठाकुर ने सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा कि सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को लेकर झूठी बातें करके हजारों शिक्षकों और लाखों विद्यार्थियों का अपमान किया है। दिल्ली की जनसंख्या सवा 3 करोड़ के करीब है और हिमाचल की जनसंख्या 70 लाख है। दिल्ली में महज 1027 सरकारी स्कूल हैं और उनमें भी 80 फीसदी में मुख्याध्यापक व प्रिंसीपल ही नहीं हैं। उनमें भी 700 स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं नहीं हैं। बेटियों के साथ दिल्ली में भेदभाव हो रहा है और वोकेशनल शिक्षा के नाम पर उन्हें स्कूलों में सिर्फ सिलाई-कढ़ाई सिखाई जा रही है।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ऋषभ कालिया और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्लवी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार 15 हजार सरकारी स्कूलों का संचालन कर रही है। सिसोदिया ने यह कहकर भी शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ का अपमान किया कि वे कुछ काम नहीं करते। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। हिमाचल में भी विवादित झंडे और पंजाब में हिमाचल की गाडिय़ों को रोकना, हमले आदि इन्हीं द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधियों का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *