आवाज़ ए हिमाचल
रांची। झारखंड विधानसभा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार पर बहस की मांग के बीच, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने मानसून सत्र के समाप्त होने से एक दिन पहले चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया।विधायक भानु प्रताप शाही, धुलु महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को अभद्र व्यवहार के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा के विधायक विभिन्न आरोपों और भ्रष्टाचार पर बहस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग करते हुए वेल में आ गए।
सदन को सामान्य रूप से चलने देने के लिए महतो द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद, हंगामा जारी रहा, जिससे उन्हें विधायकों को निलंबित करने के लिए प्रेरित किया गया। हंगामे के बीच उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित भी कर दी।