आवाज़ ए हिमाचल
ज्वाली, 6 जून। ज्वाली के अनूही जंगल में एकाएक आग लगने के कारण जंगल के साथ लगते घरों तक आग पहुंच गई। आग से दो गौशालाएं व उनमें रखी तूड़ी जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना स्थानीय लोगों से असंभव हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हुआ रवाना हो गया लेकिन उन्हें क्या पता था कि घटना स्थल तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।
पुल छोटा होने के कारण वहां तक गाडी पहुंचना मुश्किल थी लेकिन अग्निशमन कर्मचारियों ने कर्तव्य परायण होते हुए जान को जोखिम में डालकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग की इस घटना में कई बेशकीमती फलदार वृक्ष भी अपनी चपेट में ले लिए, गनीमत यह रही कि कोई जान–माल का नुकसान नहीं हुआ। आगजनी में पवन कुमार पुत्र बसंत राम व शणकू राम पुत्र विक्रम राम की गौशालाएं जल कर राख हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमारी गौशाला बनवाई जाए।
वहीं बीडीसी सदस्य ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाए, क्योंकि इनकी गौशाला के साथ–साथ पशुओं के लिए रखी तूड़ी भी जलकर स्वाह हो गई है।