आवाज ए हिमाचल
28 मई। ज्वालामुखी में अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों को शेड में शटर लगाकर नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ा। सरकारी आदेशों व नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों के लिए बनाए गए नवनिर्मित शेड में खोखे बनाकर मनमर्जी से शटर लगाकर सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले चार लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।कहा गया है कि प्रशासन ने इन लोगों के संयुक्त आग्रह पर बारिश व धूप इत्यादि से बचने के लिए शेड बनाने की अनुमति प्रदान की थी।
लेकिन लोगों को कानून की जानकारी देने वाले तथा नियमों की पूरी जानकारी रखने वालों ने खुद नियमों को धत्ता बताते हुए शेड के खोखों में शटर लगाकर प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के विरुद्ध काम किया है। खोखों में शटर लगाने से मचे बबाल के बीच प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कहा है तीन दिन के भीतर शेड के खोखों में लगे शटर हटा लें।ऐसा न होने की स्थिति में प्रशासन इन्हें खुद हटाएगा व खर्चा उन्हें खुद उठाना पड़ेगा। प्रशासन का तर्क है कि केवल शेड की अनुमति पर व्यक्तिगत खोखे बना लेना और शटर लगाकर एक तरह का कब्जा करना नियमों के विपरीत है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि बात नहीं मानने पर इन लोगों को शेड से भी हटा दिया जाएगा।