आवाज़ ए हिमाचल
12 मार्च। वनमंडल जोगेंद्रनगर में गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन जंगल धहकने लगे हैं मार्च माह में पहली आग की घटना से पांच हैक्टयर बहुमूल्य वन संपदा आग की भेंट चढ़ी है। जंगलों को आग से बचाने के लिए वन मंडल के अनेकों प्रयासों के बावजूद भी आग की घटनाओं पर विराम न लगना चिंता का विषय है।
जंगलों से हमें ना केवल साफ सुथरा वातावरण बल्कि जीवन यापन के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात भी मिलती आ रही है लेकिन अपने निजी हित के लिए कुछ असामाजिक तत्व जंगलों को आग के हवाले कर बहुमूल्य संपत्ति को नुकसान पंहुचाने से बाज नहीं आ रहे हैं।वनमंडल अधिकारी राकेश कटोच ने जंगलो की आग पर काबू पाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित रहता है। जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर वन विभाग नियम अनुसार करवाई पर अमल में ला रहा है। इस सप्ताह हराबाग जंगल में लगी आग से पांच हैक्टयर वन संपदा को नुकसान पंहुचा है।