आवाज़ ए हिमाचल
09 अप्रैल। मंडी जिला के उपमंडल जोगेंद्रनगर में अवैध खनन पर एक बार फिर स्थानीय पुलिस ने खनन के चिन्हित जगहों पर दविश देकर खनन माफिया पर नकेल कसने की बड़ी मुहिम चलाने पर रणनीति तैयार की है।
पुलिस की टीम ने प्रोवेशनर डीएसपी वसुधा सूद की अगुवाई में उन तमाम खड्डों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया है जहां अवैध खनन का कार्य हो रहा है। पिछले कर पुलिस थाना जोगेंदर नगर में तैनात प्रोवैशनर डीएसपी वसुधा सूद ने शहर से चार किलोमीटर दूर डोहग की सुककड खड्ड में दविश देकर अवैध खनन की जानकारी हासिल की है ओर अब पुलिस योजनाबद्ध तरीके से एक बार फिर अवैध माफिया पर नकेल कसने की फिराक में है।
क्षेत्र में अवैध खनन माफिया पर इससे पहले भी कार्रवाई अमल में लाकर अनेकों मामले पुलिस थाना में दर्ज हो चुके हैं हजारों लाखों का जुर्माना भी बसूला जा चुका है। मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने भी जिला भर की के पुलिसा थाना प्रभारियों को अवैध खनन माफ़िया पर कारवाई के दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं।