आवाज़ ए हिमाचल
12 फरवरी।कोरोना महामारी के पूर्ण खात्मे के लिए सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जहां कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई।वहीं अब दूसरे चरण में फ्रंट लाइन में रहकर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई जा रही है।
आज वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में एसडीएम अमित मैहरा समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इसमें तहसीलदार विचित्र सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक डा निशी शर्मा, नायब तहसीलदार साजन बगगा और तहसील कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालय, कार्यालय के कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।एसडीएम अमित मैहरा ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं वह टीकाकरण के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं सभी टीकाकरण के लिए सहयोग करें।