आवाज ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्र नगर
29 जून। जोगिंद्र नगर में युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के आदेशानुसार कालेज में ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि पहली जुलाई से होने वाली फाइनल ईयर के परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से लिया जाए तथा प्रथम व द्वितीय साल के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए। इसके साथ ही यह भी मांग की है कि जिन छात्रों के अभिभावकों की कोरोना के चलते मृत्यु हुई है उन छात्रों की एक वर्ष की कॉलेज फीस माफ की जाए।
सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे छात्रों का ब्यौरा इकट्ठा किया जाए और छात्रों की फीस माफ की जाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय ने भले ही परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए 28 और 29 जून को वैक्सीनेशन का प्रबंध कर दिया है, लेकिन व्यक्ति में लगने के 2 दिन बाद तक व्यक्ति के शरीर से बुखार और दर्द नहीं उतरता है तो ऐसे में कैसे 2 दिन में ही छात्र परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि जब पूरा साल पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से हुई है तो परीक्षा में ऑफलाइन क्यों।