आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
31 दिसंबर। उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में रखे गए मामलों का संबंधित विभागीय अधिकारी समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनायें। उन्होने कहा कि जन शिकायत निवारण समिति की बैठक लोगों की समस्याओं को उठाने का यह एक महत्वपूर्ण मंच है तथा आने वाले समय में समिति की बैठक एक नियमित अंतराल के बाद सुनिश्चित की जाएगी ताकि जन समस्याओं का एक निश्चित अवधि के भीतर निपटारा किया जा सके। एसडीएम आज मिनी सचिवालय परिसर में उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी मामले इस बैठक में समिति के ध्यान में लाए गए हैं। उन पर समयबद्ध उचित कार्रवाई करते हुए मामले के निपटारे की जानकारी संबंधित गैर सरकारी सदस्यों को मुहैया करवाई जाए। उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले सभी गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत भी किया तथा कहा कि उनके माध्यम से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को न केवल प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा बल्कि समय-समय पर इन मामलों की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहे विभागों से जबाव तलबी के भी निर्देश दिये।