आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। जे.बी.टी. भर्ती में बी.एड. डिग्रीधारकों को शामिल किया जाएगा। मामले पर जारी क्लैरीफिकेशन में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इस भर्ती में बी.एड. डिग्रीधारक भी भाग लेंगे। जे.बी.टी. भर्ती में ग्रैजुएशन में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड. को भी पात्र माना जाएगा।
बिलासपुर जिला के उपनिदेशक ने इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से क्लैरीफिकेशन मांगी थी। इसके जवाब में शिक्षा निदेशालय ने कहा कि एन.सी.टी.ई. द्वारा 29-06-2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार बी.एड. डिग्रीधारक भी जे.बी.टी. के लिए पात्र होंगे, ऐसे में अब सभी जिलों में नियमों के अनुसार ही जे.बी.टी. पदों पर भर्ती होगी। प्र्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक घनश्याम चंद का कहना है कि इस भर्ती में बी.एड. डिग्रीधारक पात्र हैं, लेकिन अभी इस मामले को दोबारा देखा जा रहा है। इसके बाद ही इसकी फाइनल क्लैरीफिकेशन जारी की जाएगी।