आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़, 20 जून। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की नगरी पांवटा साहिब के राजकीय छात्र आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सिरमौर के 14 खंडों के विद्यालयों सहित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के 35 युवा सांसदों ने सुभाष ठाकुर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र व मनोज ठाकुर कला स्नातक के नेतृत्व में भाग लिया।
इस दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के युवा सांसदों द्वारा लगातार दूसरी बार जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व 2019 में युवा संसद प्रतियोगिता हुए थी तथा 2 साल वैश्विक कोविड-19 के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई और इस बार एक बार पुनः जीत का परचम युवा सांसदो द्वारा लहराया गया। जो कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ व राजगढ़ क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।
इन युवा सांसदों का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर व समस्त अध्यापकों विद्यार्थियों द्वारा बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर द्वारा जानकारी दी गई इस तरह की प्रतियोगितायों से जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका रहती है।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी युवा सांसदों व प्रतिभागी टीम के साथ गए अध्यापकों सुभाष ठाकुर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, कविता शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, विजय प्रवक्ता हिंदी ,मनोज ठाकुर कला स्नातक व मनीष गुप्ता ऑटोमोबाइल सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।