आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, 3o जून। राजगढ़ विकास खंड की प्रधान परिषद द्वारा आज यहां एक विशेष बेठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान परिषद राजगढ़ के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर द्वारा की गई।
यह जानकारी देते परिषद के महासचिव अरुण देव वशिष्ठ ने बताया कि इस विशेष बैठक का आयोजन जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर किया गया था और इस बैठक में राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के प्रधानो ने भाग लिया और सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार राजगढ़ के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा।
इस प्रस्ताव में प्रधान परिषद का कहना है कि गत 27 जून से राजगढ़ विकास खंड में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, सहायक अभियता, कनिष्ठ अभियता, कलम छोड़ो हड़ताल पर चल गए हैं, जिस कारण पंचायतों के सभी कार्य ठप्प हो गए हैं। पंचायतों में परिवार रजिस्टर की नकल, पैशन फार्म, जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, विकास कार्य के प्रस्ताव व प्राकलन, मौका मुआईना आदि कार्य पूर्ण रुप से प्रभावित हो रहे हैं और प्रधान परिषद इन हड़ताली कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन करती है और सरकार ने मांग करती है कि इन कर्मचारियों की केवल एक ही मांग है कि इनका समायोजन विभाग में कर दिया जाए। इससे सरकार पर भी कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।