आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। जिला कुल्लू की खराहल घाटी की ग्राम पंचायत नेउली के जगोट गांव में आग लगने से ढाई मंजिला पैकिंग हाउस जलकर राख हो गया है। मंगलवार देर रात को लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पैकिंग हाउस में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। वहीं, मणिकर्ण घाटी के गांव छैउंर में गोशाला में आग लग गई जिसमें करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।जिला कुल्लू में सूखे के कारण आग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। विगत एक माह से लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को ग्राम पंचायत नेउली के जगोट गांव में बगीचे में बने पैकिंग हाउस में आग लगी। अचानक सुलगी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
धुआं उठता देख स्थानीय लोग स्प्रे पंपों और बाल्टियों से आग बुझाने में जुट गए, लपटों को नियंत्रित करने के लिए उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। लिहाजा दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन सड़क तंग होने के कारण घटनास्थल पर वाहन को पहुंचने में काफी समय लग गया। इतने में सब कुछ राख हो चुका था।दमकल विभाग के फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि खराहल के जगोट गांव में दोत राम पुत्र परस राम का ढाई मंजिला पैकिंग हाउस जला है। वहीं, मणिकर्ण घाटी के छैउंर गांव में हुकम राम पुत्र जयचंद की गोशाला भी आग की भेंट चढ़ी है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में करीब 5.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।