आवाज ए हिमाचल
03 जून। जिला कांगड़ा में आज विभिन्न अलग-अलग 64 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण हो रहा है। कांगड़ा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अब कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। पहले यह प्रतिदिन का प्रतिशत काफी अधिक था, लेकिन अब यह कम हुआ है। इस लिए सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें।
उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, गरली, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, इंदौरा, चढ़ियार, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, थुरल व जयसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, सुलह, धीरा, गंगथ, रे व नगरोटा सूरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनहेत, जसूर, पंचरुखी, मनियाड़ा, घलौर, मोलग, चामुंडा, चड़ी, रोपड़ी व दाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र कूहना, ठेहड़, कलेठ, घाड़, टांडा, डाहकुलाड़ा, मलाड़ी, सिल्ह, डोल, धलूं, तंगरोटी, कलेड, भदरेहड़, सूरत, खड़ी बल्ही करेरी, अप्पर लंबागांव, हारसी, थाना बड़ग्रां, नंदरूल व झीरबल्ला, एमसीएच गोपालपुर, बनूरी, तियारा, एमएच योल व पालमपुर, लाइब्रेरी टांडा, टंडन क्लब कांगड़ा व सामुदायिक भवन धर्मशाला में आज टीकाकरण हो रहा।