आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । दो महीने मानसून सीजन के बीतने के बाद मानसून प्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकडऩे लगा है। मानसून सीजन में प्रदेश में इस समय तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 382.1 मिमी रहता है और इस बार यह ग्राफ अब 378.2 मिमी तक पहुंच गया है। जिला कांगड़ा में सीजन में बारिश का आंकड़ा अब 900 एमएम को छू रहा है। 01 अगस्त तक काँगड़ा में 879.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
यह आंकड़ा सामान्य 776.4 एमएम के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। जिला सिरमौर में बारिश का आंकड़ा 600 एमए को पार कर 624.9 एमए तक जा पहुंचा है। मानसून सीजन में जिला कुल्लू में बारिश ने सबसे अधिक रफ्तार पकड़ी है । अब तक का बारिश का आंकड़ा सामान्य से 60 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया जा चुका है।