आवाज ए हिमाचल
12 सितम्बर: जस्टिस पद्मनाभ नाग के निधन पर अनेक लोगों व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है । शाहपुर निवासी जस्टिस नाग का शनिवार देर शाम नोएडा में देहांत हो गया था जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया । उनके निधन से गमगीन शाहपुर के अनेकों लोगों ने दुःख प्रकट किया है । गौरतलब है कि रिटायर्ड जस्टिस पीएन नाग एक सफल अधिवक्ता होने के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता भी रहे हैं । दिल्ली तथा इलाहबाद हाईकोर्ट में जस्टिस रहने के साथ वह H .P. State Consumer Disputes Redressal Commission के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह कुछ समय के लिए Other backward Commission के भी अध्यक्ष रहे हैं।
मेजर मानकोटिया ने जताया दुःख

पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने जस्टिस पीएन नाग के देहांत को एक अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से रिक्त हुआ स्थान निकट भविष्य में भरना मुश्किल है । मानकोटिया ने कहा जस्टिस नाग एक नेकदिल, ईमानदार, मिलनसार तथा दूरदर्शी ख्यालात के इंसान थे । उन्होंने कहा कि उन जैसे लोग सदियों बाद पैदा होते हैं जो समाज को एक दिशा देकर जाते हैं । मानकोटिया ने कहा प्रदेश को दिए गए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा । उन्होंने भगवान से स्वर्गीय नाग की आत्मा की शांति के साथ परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत देने की प्रार्थना की है ।
केवल सिंह पठानिया ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव केवल सिंह पठानिया ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री पीएन नाग ने न केवल एक कुशल अधिवक्ता के रूप में ही अपनी पहचान बनाई अपितु हिमाचल सरकार के एडवोकेट जनरल तथा दिल्ली व इलाहबाद हाई कोर्ट में एक जस्टिस के नाते उनकी भूमिका भी प्रेरणादायक रही है। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने की विनती की है ।
आवाज ए हिमाचल मीडिया ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि

आवाज ए हिमाचल मीडिया ग्रुप ने अपने कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय पीएन नाग को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिंट का मौन रख प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । इस अवसर पर स्वर्गीय नाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं को भी याद किया गया। इस मौके पर मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल, एमडी अजय पंकिल, निदेशक भूपेंद्र भंडारी, अशोक चंबियाल, बिट्टू सूर्यवंशी तथा कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
इन्होंने भी जताया दुःख
हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट राकेश भारती, पूर्व मंत्री स्वर्गीय पण्डित शिव कुमार उपमन्यु के सुपुत्र राजीव उपमन्यु, लारेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर के एमडी यतिन महाजन, व्यापार मंडल शाहपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सोंधी, नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्षा ऊष्मा चौहान, व्यापार मंडल दरम्मन के के अध्यक्ष अध्वनी शर्मा बिल्ला, 39 मील व्यापार मंडल के प्रधान त्रिलोक चौधरी, जिला कांगड़ा फुटवाल संघ में अध्यक्ष राकेश चौहान, शाहपुुुर ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विनय ठाकुर।
सोशल मीडिया में इन्होंने भी प्रकट किया शोक
आवाज ए हिमाचल की खबर पर कमेंट करते हुए इंजीनियर आनंद सागर ने लिखा है-A man always with clear intentions has left us. शेखर नाग लिखते हैं कि-shocking, may his soul rest in peace. सुरेश राणा ने लिखा है-om shanti. May tha departed soul rest in peace and give strength to family members to bear this lose. शाहपुर के रमेश शर्मा लिखते हैं-अति दुःखद समाचार। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। छतड़ी (शाहपुर) के राकेश कटोच लिखते हैं कि-दुःखद समाचार। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। ॐ शांति। प्रेई शाहपुर के क्रांति अवस्थी कहते हैं कि-Heart touching news. Very sad. Om shanti. बलदेव राज अवस्थी-Very sad news. May! God rest soul in peace. शाहपुर के इंजीनियर सुभाष शर्मा लिखते हैं- sad. Shahpur lost a dignitary. इनके अतिरिक्त कुलदीप नाग (शाहपुर), आनन्द कुमार(39 मील), मंजू दियोलिया, कुशल नरियाल, गगन पाधा (शाहपुर), जोगेंद्र कटोच (छतड़ी), संजीवन शर्मा, सुरेश नाग(शाहपुर), सौरभ शर्मा, विजय कुमार, देवेंद्र महाजन, श्याम स्वरूप (शाहपुर), डोहब शाहपुर के दिनेश महाजन, शाहपुर के राजीव महाजन, सन्दीप पठानिया जोन, ने भी श्री पद्मनाभ नाग के देहांत पर कमेंट करते हुए दुःख प्रकट किया है।

,