आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
03 मई।नूरपुर के प्रमुख व्यवसायिक कस्बा जसूर में सोमवार को स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट कंगड़ा ने स्थानीय युवक से चिट्टा और चरस बरामद की है। नारकोटिक्स की टीम ने जसूर सब्जी मंडी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार आरोपी युवक पिछले काफी अरसे से नशे के धंधे में संलिप्त था और पुलिस इसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी। सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जसूर सब्जी मंडी स्थित कैंटीन में दबिश देकर पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू निवासी जसूर से 9.8 ग्राम चिट्टा और 17.6 ग्राम चरस बरामद की है। इनके अतिरिक्त आरोपी युवक से 48150 रुपए भी मिले हैं। टीम का नेतृत्व एएसआई करतार सिंह ने किया जबकि उनके साथ एचसी विक्रांत, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी मोहमद असलम, कांस्टेबल रॉकी, कांस्टेबल संजय मौजूद थे। नारकोटिक्स यूनिट ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ये भी जांच की जा रही है कि आखिर इस युवक के पास नशे की खेप कहां से आई। डीएसपी नारकोटिक्स यूनिट संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।