आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
09 जनवरी। हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्ज एसोसिएशन ने जसूर आईपीएच विश्राम गृह में वार्षिक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदारी लाल गुप्ता ने की।इस मौके पर 80 बर्ष की आयु पूर्ण करने बाले वरिष्ठ पेंशनर्ज को सम्मानित किया गया।
एस एल गुप्ता ने संगठन द्वारा पेंशनर्ज के हित मे किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी और कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से पेंशनर्ज के हित मे कार्य कर रही है।एसएल गुप्ता ने 65-70 व 75 बर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्ज को 5-10-15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी व दो साल के अंतराल में एक पेंशन यात्रा भत्ते के रूप में सरकार से देने की मांग की,तथा 1-1-16 से रिवाइज्ड पे स्केल लागू करने के लिए भी सरकार से अनुरोध किया।