आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
13 जून: प्रदेश सरकार ने जहां प्रदेशवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 जारी की हुई है ताकि लोग सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज करवा कर उनका समाधान करवा सकें लेकिन समस्याओं के निवारण के लिए सबंधित विभागों के अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस हेल्पलाइन में झूठी रिपोर्ट बना कर प्रदेश सरकार को इस प्रकार गुमराह करेंगे कभी सोचा भी नहीं था ।
यह मामला उस समय सामने आया जब नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बड़ा के गांव जंगली के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज की थी कि गांव जंगली में गांववासियों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पूर्व सरकार ने एक हैंडपम्प लगाया था जो कि अब खराब हो गया है, यहाँ तक उस हैंडपम्प का वहां से स्ट्रेक्चर भी गायब हो गया है।
लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज की गई शिकायत में मांग की थी कि उस हैंडपम्प को ठीक किया जाए ताकि गांववासियों को, जो वर्तमान समय मे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है उसका समाधान किया जाए ।
लेकिन विडम्बना इस बात की है कि सबंधित आई पी एच विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान करने की बजाए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में यह झूठी रिपोर्ट बना कर भेज दी कि उक्त हैंडपम्प वर्तमान समय मे सही ढंग से कार्य कर रहा है तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत को जलशक्ति विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को जिसका शिकायत नंबर 691396 है यह कह कर बंद कर दिया कि सबंधित विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के तहत उक्त हैंडपम्प वर्तमान समय मे सही ढंग से कार्य कर रहा लेकिन जब शिकायतकर्ता द्वारा विभाग द्वारा भेजी इस रिपोर्ट को गलत बताया तो सबंधित जलशक्ति विभाग ने अपनी दोबारा यह रिपोर्ट भेजी कि यह हैंडपम्प ड्राई घोषित है ।
यह सारे तथ्य शिकायत कर्ता के शिकायत नंबर में दर्ज है गांववासियों का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में गलत रिपोर्टों को भेज कर प्रदेशवासियों को इस तरह ग़ुमराह करना हैं तो ऐसी प्रदेशवासियों के लिए हेल्पलाइन जारी करने का क्या लाभ है ? गांववासियों ने रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से झूठी रिपोर्ट भेजने वाले उक्त अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है और उनकी पेयजल समस्या को हल करने का आग्रह किया है।