आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की कमी जल्द ही दूर होगी। जल्द ही 580 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जिलों से बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। शिक्षा विभाग ने स्टेशन अलॉट कर फाइल अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। काफी समय से बैचवाइज आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया चली हुई थी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते इसे रोका गया था। आचार संहिता हटने के बाद अब इसकी फाइल को प्रदेश सरकार को भेजा गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक शुभकर्ण ङ्क्षसह ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
22 साल बाद आया बैच वाइज नंबर
शिक्षा विभाग में टीजीटी आट्र्स में 22 साल पहले बीएड करने वालों को बैचवाइज आधार पर नौकरी मिल जाएगी। विभाग ने कला संकाय में 30 अक्टूबर 1999 की कटऑफ डेट तय की है।