आवाज ए हिमाचल
03 जून। कोरोना महामारी के कारण वन रक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। महामारी का दौर समाप्त होते ही वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने शिमला में बुधवार को वर्चुअल माध्यम से वन विभाग की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण प्रभाग सुंदरनगर के अतिरिक्त वन वृत मंडी, कुल्लू एवं वन्य प्राणी वृत ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को वनों के संरक्षण व विकास के लिए एक टीम के रूप में कार्य करने को कहा।इस अवसर पर वन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही एक बूटा बेटी के नाम, सामुदायिक वन संवर्धन योजना, विद्यार्थी वन मित्र योजना और विशेष रूप से पर्वत धारा योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। पठानिया ने कहा कि विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण प्रभाग को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करना चाहिए।