आवाज़ ए हिमाचल
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआआई ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर 2.5 किलो सोना के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने की कीमत करीब 1.27 करोड़ रुपए है।
डीआरआई की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। इस दौरान तीन यात्रियों के पास तस्करी का सोना बरामद हुआ। जब्त सोने का वजन 2.5 किलोग्राम है। तीनों यात्री एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। डीआरआई की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो लोग सोना कहां से लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे।
पिछले कुछ महीनों से डीआरआई जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। तीन महीने में अब तक करीब 15 किलो सोना जब्त किया जा चुका है। इसके साथ ही 15 लोग गिरफ्तार किए गए।