आवाज ए हिमाचल
03 मार्च। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा राज्यपाल भी इस मामले को सुलझाने के लिए पहल कर सकते हैं। उन्होंने कहा राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं, भगवान नहीं हैं। उन्होंने कहा सीएम को माफी मांगनी चाहिए। सत्र के पहले दिन सुरक्षा में चूक हुई, यह सरकार की मानसिक चूक है। उन्होंने कहा कांग्रेस विधायकों पर दोहरी कार्रवाई की जा रही है। जब उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया है तो उनके खिलाफ एफआइआर क्यों की गई है। इससे पहले उन्होंने विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत चर्चा की मांग की। लेकिन इस पर सुनवाई न होने पर विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।