आवाज़-ए-हिमाचल
6 नवम्बर : चीन ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक साथ 13 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। चीन के शांझी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर लांग मार्च-6 रॉकेट के जरिए यह प्रक्षेपण किया गया।
इसमें 10 व्यावसायिक रिमोट सेंसिंग उपग्रह भी शामिल हैं, जिसे अर्जेंटीना की कंपनी सेटेलॉजिक ने विकसित किया है। सेटेलॉजिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एमिलियानो कार्गीमान ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
श्री कार्गीमन ने ट्वीट किया कि इस सफल प्रक्षेपण के बाद हम सभी 10 उपग्रहों के साथ संपर्क में आ चुके हैं और हमें इस संबंध में पर्याप्त जानकारी मिली है। सभी उपग्रह पूर्ण रूप से और बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का यह 351वां प्रक्षेपण था।