आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला
14 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी बंदिशों की तिथि बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल ने हिमाचल के 4 जिलों कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और मंडी में 15 दिसम्बर तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था, जिसे अब बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया है। इसी तरह फाइव डे वीक भी 5 जनवरी तक जारी रहेगा। वहीं सभी तरह के कार्यक्रमों में सिर्फ 50 ही लोग भाग ले सकेंगे। इसी तरह मंत्रिमंडल ने स्कूलों को भी जनवरी माह तक नहीं खोलने का निर्णय लिया है। कुल मिलाकर सरकार द्वारा पिछली कैबिनेट मीटिंग में जो निर्णय लिए गए थे उन्हें यथावत ही रखा गया है। अब 5 जनवरी के बाद ही इन निर्णयों पर कैबिनेट द्वारा अगला निर्णय लिया जाएगा।।