आवाज़ ए हिमाचल
30 जनवरी।नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से चामुंडा युवा नोडल क्लब मोरछ ने क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।युवा क्लब के सदस्यों ने मोरछ गांव व रुलहेड पंचायत के आसपास पड़े प्लास्टिक सामग्री व कूड़ा करकट एक जगह इकट्ठा करके जलाया।
अभियान कर दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान के महत्व बारे जानकारी देते हुए जागरूक भी किया।उन्होंने बताया कि स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना हैं व स्वच्छता, हरियाली,प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नही करने के लिए प्रेरित किया। हरियाली का संदेश देने के लिए पर्यावरण सरंक्षण के तहत पेड़-पौधे लगाने पड़ेंगे। पेड़ों की कटाई पर रोकथाम करनी पड़ेगी और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नही फैलने देनी होगी तभी हमारा गांव आगे बढ़ेगा।क्लब के सदस्यों ने अपनी पंचायत के चुनाव समाप्त होने के बाद मिल कर आज एक अनोखी पहल को अंजाम दिया हैं ।
गांव की दीवारों पर लगाए गए चुनावी पोस्टर सामग्री को साफ़ करने की मुहिम छेड़कर स्वच्छता का संदेश दिया हैं। इस दौरान क्लब के प्रधान तरसेम जरियाल, उप प्रधान निप्पी कुमार,सचिव यशपाल, सह सचिव बिहारी लाल,कोषाध्यक्ष रंगीला राम,सुनील कुमार ,मनोज, जीवन कुमार,भोला राम, अक्षय, अजय, अवकाश,रोहित सहित कई युवा मौजूद रहें।