चम्बा में इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप बरामद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

विपुल महेंद्रू,चंबा
  
09 मार्च।  पुलिस ने चम्बा में 4 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में इस साल की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां से आई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। कई बड़ी मछलियां भी जाल में फंस सकती है।
सोमवार को पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने हवलदार वीरेंद्र के नेतृत्व में आरक्षी संजय कुमार व नीरज के साथ चम्बा-पठानकोट एनएच पर उदयपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक निजी बस एचपी 68वी-0164 चम्बा की तरफ से आई। यह बस चम्बा से शिमला जा रही थी। बस को चैकिंग के लिए रूकवाया। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों की तलाशी शुरू की गई। बस में बैठे ताज मुहम्मद (33)पुत्र रमजान निवासी गांव मदरोगा डाकघर लाहरा तहसील सलूणी जिला चम्बा के पीठू बैग को चैक किया तो उसके अंदर 4 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *