आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, चडी़। श्रीमद्भागवत पुरुषोत्तम पुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री शोभनाथ मंदिर चडी़ शाहपुर में किया जाएगा। कथा का आयोजन 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक किया जाएगा। कथा व्यास ओम प्रकाश सारस्वत ने बताया कि श्रीमद् भागवत पुरुषोत्तम पुराण कथा हर तीसरे साल पुरुषोत्तम मास को होती है। भारतीय शास्त्र में इस कथा का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। यह कथा मुख्यता भगवान श्री कृष्ण की कथा होती है। इस कथा का श्रवण करने मात्र से जीव के सभी प्रकार के कष्ट का निवारण होता है। इस कथा का आयोजन समस्त चढ़ी निवासी और सनातन धर्म प्रेमियों की ओर से करवाया जा रहा है।
उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस कथा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने जीवन से सभी कष्टों को हराने का मार्ग प्रशस्त करें। इसके साथ ही 14 अगस्त को दोपहर 1:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि भंडारे का प्रसाद जरूर ग्रहण करें।