आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। शाहपुर के चंबी ने यूथ एंड स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 1600 मीटर दौड़, 1600 मीटर रिले एथलीट की एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने किया।इस दौरान मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने 1600 मीटर दौड़ में प्रथम रहने वाले खिलाड़ी शिवम को 3100 रुपए की नगद राशी देकर सम्मानित किया। द्वितीय खिलाड़ी रहने वाले चमन को 2100 रुपए की नगद राशी व तृतीय रहने वाले खिलाड़ी रवि राणा को 1100 रुपए की नगद राशी दे कर सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ 1600 मीटर रिले दौड़ में प्रथम रहने वाले आशुतोष को 3100,द्वितीय रहने वाले साहिल कुमार को 2100,तृतीय रहने वाले अभिषेक गुलेरिया को 1100 रुपये दे कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने अपनी तरफ से चंबी यूथ एंड स्पोर्ट्स एकेडमी को 2100 रुपये दिए।पठानिया ने एथलीट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया तथा कहा कि भविष्य में युवाओं के लिए खेलों का आयोजन करवा कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनका प्रथम कर्तव्य रहेगा।
विधानसभा शाहपुर हल्के में हर पंचायत में युवाओं को खेलने के लिए मैदानों का प्रावधान किया जाएगा, जिससे आजकल की युवा पीढ़ी अपना ध्यान खेलो की तरफ लगाए तथा अपनी सेहत का ख्याल रखे, जिससे युवा अन्य बीमारियों से बचें रहे।इस मौके पर जागीर सिंह,हितेष चौधरी,विपल पटाकू,पंकु फोग, राजू फौजी,निशांत नारू, रजिंदर, हर्ष फौजी,मुनीश,आशु शाहिद,किशव पटाकू,शालू,रागव, आदि अन्य युवा साथी मौजूद थे।