आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चंबा। चंबा-सिल्लाघ्राट मार्ग पर पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है, जबकि तीन घायलों का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गत देर चंबा से सिल्लाघ्राट की ओर जा रही पिकअप लंजी चंबी के पास अचानक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी।
परिणामस्वरूप इसमें रफीक मुहम्मद वासी गांव चरोटू, चालक नजीर मुहम्मद वासी गांव बुझियारा, अकरम वासी गांव कुपाहड़ी तथा हबीब गांव व डाकघर सिल्लाघ्राट घायल हो गए। वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हबीब की गंभीर हालत को देखते टांडा रैफर कर दिया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाई। फलहाल अभी तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।