आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
01 जुलाई।कोरोना टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में एक जुलाई 2021 यानी आज होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है।टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।एक जुलाई को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और चनेड़ , गवर्नमेंट सीनियर स्कूल पुखरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है
स्वस्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल उप स्वास्थ्य केंद्र लेसूई में टीकाकरण किया जाएगा स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार और सलूनी में टीका लगाया जा रहा है स्वास्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली और गरोला में टीकाकरण किया जायगा।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला गवर्नमेंट हाई स्कूल मंगला , गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कड़ेड़ बकतपुर उप स्वास्थ्य केंद्र कलसूई में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं
स्वस्थ्य खंड समौट सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी और बचत भवन डलहोजी, स्वस्थ्य केंद ड़रून और ग्राम पंचायत चक्की में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और
सिविल हॉस्पिटल किलाड़ में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।