आवाज़ ए हिमाचल
25 जुलाई।भगवान रघुनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ रविवार को सात दिवसीय मिंजर मेला शुरू हो गया। सुबह 10 बजे नगर परिषद चंबा कार्यालय से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 100 लोग ही शामिल हुए।शोभायात्रा के दौरान तमाम मंदिरों में जाकर मिंजर भेंट की गई। मेले के शुभारंभ पर शोभायात्रा के चलते मुख्य बाजार दस बजे से एक बजे तक बंद रहा। इस दौरान आपातकालीन वाहनों की ही आवाजाही रही। शाम के वक्त चौगान में कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति रहेगी। शाम चार बजे के बाद चौगान नंबर एक में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी।गौरतलब है कि मिंजर मेले को लेकर हर साल आठ सांस्कृतिक संध्याएं होती थीं। साथ ही बाही राज्यों से व्यापारी पहुंचते थे। शुभारंभ राज्यपाल करते थे जबकि समापन पर मुख्यमंत्री आते थे। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते मेला रस्में निभाने तक ही सीमित रह पाया है। एसडीएम चंबा नवीन तनवर का कहना है कि मेले के लिए रस्मी तौर पर व्यवस्था बना दी गई है।