आवाज़ ए हिमाचल
भरमौर। चंबा-भरमौर नेशनल हाई-वे पर बग्गा के पास भूस्खलन होने से यातायात बंद पड़ गया है, जिसके चलते बसों समेत बड़ी संख्या में हल्के और बड़े वाहन यहां फंस गए हैं। साथ ही यात्री भी बारिश के बीच यहां फंसे हुए हैं। हालांकि दस बजे तक मार्ग को खोल दिया गया था, लेकिन इस दौरान मुसाफिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद जिला के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर आरंभ हो गया।
लिहाजा शनिवार सुबह सात बजे के करीब बारिश के बीच बग्गा डैम के पास भरमौर एन एच पर भूस्खलन हो गया, जिससे चट्टाने और पत्थर सडक़ पर आ गिरे। नतीजतन यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई।