आवाज़-ए-हिमाचल
12 नवम्बर : जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आज जिला कांग्रेस कमेटी किन्नौर सहित पार्टी के अग्रणी संगठनों ने महंगाई को लेकर केंद्र के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिकांगपिओ बाजार से रैली निकली। जिला अध्यक्ष उमेश नेगी सहित वक्ताओं ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से महंगाई आसमान छूने लगी है। आज से छह साल पहले जब मोदी सरकार सत्ता में आई थ,ी तो कहा था कि पेट्रोल के दामम 35 रुपए किए जाएंगे और सिलेंडर भी आधे रेट प मिलेगा, मगर हैरानी की बात है कि आज पेट्रोल व डीजल 80 रुपए के पार तथा सिलेंडर 900 के पार व दालें 150 के पार पहुंच चुकी हैं|
चंबा जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मंहगाई के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चंबा जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन की अगवाई जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैय्यर ने की। तदोउपरांत सहायक आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। नीरज नैय्यर ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार मंहगाई पर काबू पाने में नाकाम रही है|