आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,ज्वाली
05 फ़रवरी।प्रदेश सरकार में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने रविवार को ज्वाली लोक निर्माण विश्राम गृह में खुला दरवार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना।इस दौरान उन्होंने अधिकतर का मौके पर निपटारा किया और कुछ को आगमी कार्यवाही के लिए प्रेषित किया।प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे जल्द ही सभी पंचायतों का दौरा करेंगे और स्थानीय जनता का धन्यवाद करेंगे।इस दौरान उनकी समस्याओं को घर द्वार सुना व हल किया जाएगा।चन्द्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करेगी, जिसके लिए सरकार का अपने स्तर पर मंथन चला हुआ है और पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दे दिया है तथा जल्द ही प्रदेश की दस लाख से अधिक महिलाओं को 1500 रुपयों का लाभ भी मिल जाएगा, जिसका फैसला भी अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के साथ किए एक लाख नौकरियां देने के वादे को भी लोकसभा चुनावों से पहले पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है,वे करती है।भाजपा नेताओं की तरह झूठे जुमले नही देती।उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आहवान करते हुए कहा कि वे ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें और आम जनता की सेवा करें।उन्होंने कहा कि वे तबादला नीति में विश्वास नहीं करते।ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई जाएगी।प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने आवारा पशुओं के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है कि जिस गाय को हमारी संस्कृति में माँ का दर्जा दिया है,लोग उसे अपना स्वार्थ पूरा होने के बाद आवारा छोड़ देते हैं,इसके लिए भी सरकार कड़े कानून बनाने जा रही है,ताकि भविष्य में ऐसा न हो।
चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1100 में भी आवारा पशुओं के बारे शिकायत करने की सुविधा शुरू की है।उन्होंने कहा कि इस नम्बर पर शिकायत मिलने के बाद प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं से संबन्धित समस्या का हल किया जाएगा। उन्होंने उपमंडल अधिकारी को ज्वाली में तीन करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे खेल मैदान को बेहतर तरीके से बनाने के लिए आदेश दिए।चन्द्र कुमार ने उपमंडलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर पूरी विधानसभा क्षेत्र में पटवारियों ,कानूनगों के पास गरीब जनता के वर्षों से लंबित पड़े इंतकाल ,दरुसती, निशानदेही सहित अन्य राजस्व कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए,साथ ही यह भी साफ कर दिया कि इन आदेशों को हलके में लेने वाले पटवारी व अधिकारी को बक्शा नही जाएगा।उन्होंने कहा कि सोमवार को नगरोटा सुरियां तथा मंगलवार को कोटला बेल्ट में जनता दरवार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना जाएगा।इस दौरान उपमंडल अधिकारी ज्वाली महेंद्र प्रताप ठाकुर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रधान चैन सिंह गुलेरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राजू स्वामी ,मनमोहन सिंह ,शशि चौधरी ,प्रदेश युंका महासचिव जितेंद्र धीमान जीतू,प्रवीण कौंडल ,रजिंदर कौंडल,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व असंख्य स्थानीय जनता मौजूद रही।