घरवाले नहीं हुए राजी तो खत्म कर दी प्रेम कहानी, होटल के कमरे में मिले शव

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

ऋषिकेश। ऋषिकेश में होटल के कमरे में बिजनौर का युवक और स्थानीय युवती संदिग्ध हालात में मृत पाए गए हैं। युवक का शव फंदे से लटका हुआ था और युवती का शव बेड पर पड़ा मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया पुलिस युवती के जहर पीने की आशंका जता रही है। दोनों के मोबाइल लॉक हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिए गए।

घटना हरिद्वार रोड स्थित कोयलग्रांट तिराहे के पास मधुबन होटल की है। सोमवार दोपहर पुलिस को यहां ठहरे युवक और युवती के कमरा न खोलने की सूचना मिली। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। होटल मैनेजर ने बताया कि युवक और युवती रविवार शाम को आए थे। दोनों सुबह से बाहर नहीं आए। दरवाजा अंदर से बंद है। कर्मचारियों के काफी आवाज देने के बाद भी दोनों दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।

पुलिसकर्मी किसी तरह दरवाजा खोलकर भीतर दाखिल हुए। अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। पंखे पर फंदे से युवक का शव लटका था। युवती बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि युवक की पहचान उत्तरप्रदेश के बिजनौर के मंडावर के अलीपुर नगला निवासी हिमांशु राजपूत (27) के रूप में हुई है। वहीं, युवती की पहचान परिजनों ने ऋषिकेश के काले की ढाल निवासी वर्षा राजपूत (24) के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल भी लॉक हैं। परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। फोन के लॉक खुलने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

परिजनों की बेरुखी के चलते हिमांशु और वर्षा ने अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, वर्षा के परिजन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। ऐसे में शादी से इन्कार करने पर हिमांशु बिना बताए घर से ऋषिकेश आ गया। जिंदगी साथ में बिताने का रास्ता नहीं सूझा तो होटल में पहुंचकर उसने वर्षा के साथ मौत को गले लगा लिया।

हिमांशु के परिजन गांव में खेतीबाड़ी करते हैं। वह खुद बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। हिमांशु का एक भाई नौकरी करता है और दूसरा घर में परिजनों के काम में हाथ बंटाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु चार साल से वर्षा से प्यार करता था। वर्षा का परिवार भी बिजनौर मूल का ही है। दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी। यह बात दोनों के घरवालों को पता चली तो रविवार को वर्षा के परिजन हिमांशु के घर पहुंचे थे। यहां दोनों परिवारों में बात हुई।

बताया जा रहा है कि परिजनों के बीच शादी पर रजामंदी नहीं हुई। शाम को हिमांशु बाइक से निकल गया। पहले उसने मंडावर में बाइक की सर्विस कराई और फिर ऋषिकेश जा पहुंचा। यहां उसने वर्षा को साथ लिया और होटल चला गया। इस बीच हिमांशु के परिजनों का उससे संपर्क भी नहीं हुआ। सुबह जब फोन आया तो परिजनों को हिमांशु की मौत की खबर मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *