आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, शांति। ग्लेनमार्क फार्मा की नालागढ़ यूनिट ने सीएसआर गतिविधियों के तहत बारिया पंचायत के सभी 8 सरकारी प्राथमिक पाठशाला गांव सलेहड़ा, बारिया , टिक्कर पनोह, अल्योहन, महुआ, बंसाही , सरकारी माध्यमिक पाठशाला सलेहड़ा और सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारिया के कुल 534 स्कूली बच्चों को कॉपियां और स्टेंशनरी बाटी।
ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी की मुहिम के तहत लड़का लड़की एक सामान सबको शिक्षा सबको ज्ञान के अतंर्गत इस वर्ष के अंत तक नालागढ़, बद्दी और चंडी क्षेत्र के कुल 1800 स्कूली बच्चो को कॉपियां और स्टेशनरी बाटी जा चुकी हैं। ग्लेनमार्क फार्मा प्लांट हेड सौमाया दत्त ने ग्लेनमार्क फाउंडेशन द्वारा संचालित गतिविधियो के बारे में जानकारी दी, अकाउंट मेनेजर सुरिंदर कपूर ने बच्चो को भविष्य के लिए पढ़ाई का क्या महत्व है उसके बारे में बताया।
वहीं डॉक्टर अंजली द्वारा बच्चों को सही पोषण और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सभी आठ स्कूलों के हेड मास्टर शरवन सिंह, कृष्ण लाल, तारा चंद, बंकम अवस्थी, सतीश कुमार और बारिया स्कूल के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रिंसिपल पल्मो नेगी और सेंटर हेड परदीप कुमार ने ग्लैनमार्क फार्मा से आई सभी कर्मचारियों, वालंटियर सहित प्लांट हेड सौमाया दत्त का आभार जताया।