आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । विकास खंड भवारना के प्रधान और पंचायत सदस्यों ने कोरोना संक्रमण से मौत का शिकार हो रहे व्यक्तियों का अपनी पंचायत के लोगों के अंतिम संस्कार जिम्मा लिया।आज कोरोना संक्रमण से निधन पर जहां परिवार एवं रिश्तेदार ही शवों को लेने परहेज कर रहे हैं वहीं में ज़िला कांगड़ा का विकास खंड भवारना के पंचायत प्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार को करवाने का जिम्मा लेकर पहल की है। पालमपुर प्रशासन की प्रेरणा से भवारना विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधि प्रदेश में ही नहीं बल्कि आपदा की इस घड़ी में देश में ऐसा कार्य करने वाला पहला विकास खंड बन जाएगा।
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा के अनुसार देश में संक्रमण से लोगों के निधन के बाद उनका अतिम संस्कार प्रशासन के समुख चुनौती के रूप में खड़ा हो रहा था और पीपीई किट की उपलब्धता सबसे पहले यहां जरूरत रहती थी। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना के साथ मृतकों का अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपील की और स्वेच्छा से इस अच्छे कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।