आवाज ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
30 जनवरी।पिहड़-बेढलु पंचायत के उप प्रधान करतार जग्गी की अध्यक्षता में गांव रैंस व गांव कदराण के शिष्टमण्डल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की। विधायक ने शिष्टमण्डल की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि रैंस मंदिर में पानी की समस्या को हल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए हैं।
युवक मण्डल रैंस की मांग पर विधायक ने खेल मैदान के लिए एक लाख रुपये देने व 10 हजार महिला मंडल के फर्नीचर को देने की घोषणा की।विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल के लिए भी धन का प्रावधान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुणी भलारा फरनेहड़ रैंस तक की सड़क निर्माण का टेंडर हो गया हैं।जल्द इसका कार्य शुरू होने वाला है।
भलारा से रैंस तक अम्बुलेंस सड़क भी बना दी है, उसके लिए भी ग्रामीणों को बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर कदराण के महिला मंडल भवन हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
गांव कदराण में पानी की समस्या को हल करने के आदेश भी विधायक ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जल्द ही पानी की समस्या का हल कर दिया जाएगा। शिष्टमण्डल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया।