गज खड्ड में बही बड़ी कूहल का होगा पुर्ननिर्माण,सरवीण ने दिए 25 लाख

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 अगस्त।विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत घरोह, मैटी, लांझनी, ऑडर, कल्याड़ा, सवाला, नागनपट्ट, वन्डी के प्रतिनिधियों ने ग्राम वासियों के साथ शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बारे अवगत करवाया।पंचायत समिति रैत के अध्यक्ष विजय चौधरी, घरोह पंचायत के प्रधान तिलक राज शर्मा, कल्याड़ा के प्रधान संजना देवी, नागनपट्ट की प्रधान रेखा देवी, मैटी की प्रधान सजल बेगम, बण्डी के उपप्रधान रिंपल चौधरी, कलयाड़ा के किशोरी लाल,कर्मचंद, शंभू सुनील कुमार, यशपाल, पंचायत समिति के सदस्य सुनील कुमार ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश से गज खड्ड पर बड़ी कूहल का बांध बह गया है, जिससे उक्त पंचायतों में 57 हजार 200 कनाल के करीब भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच गई है।


सरवीण चौधरी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त कूहल को शीघ्र शुरू करने की बात कही तथा काम शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें जिससे कि किसानों की फसल कम से कम नुकसान हो।
सरवीण चौधरी ने कहा कि 2014 में उन्होंने अपनी ऐछिक निधि से 2 करोड से ज्यादा की राशि देकर उक्त कूहल को पक्का करवाया था।उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं,इसलिए बांध का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी,राकेश मनु, सुनील कुमार, देशराज,सतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *