मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर सुंदरनगर के युवा प्रवीण ठाकुर की दावेदारी मजबूत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 अगस्त।पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक एवं अचानक निधन से खाली हुई मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव की तारीख अब किसी भी वक्त घोषित हो सकती है। इसके लिए भाजपा में टिकट के दावेदारों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। पिछली बार भी टिकट की दौड़ में शामिल रहे सुंदरनगर उपमंडल के गांव पलौहटा के 30 वर्षीय प्रवीण ठाकुर ने इस बार मजबूती के साथ अपना दावा प्रस्तुत किया है। वह स्वयं व उनका परिवार भी आरएसएस से जुड़ा है जिसके चलते उनके नाम को आरएसएस की तरफ से भी आगे किया जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा जिस तरह से युवाओं को आगे ला रही है उसके चलते प्रवीण ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर अपनी दावेदारी को पुख्ता कर दिया है। प्रवीण ठाकुर सुंदरनगर के रहने वाले हैं। सरस्वती विद्या मंदिर महादेव जोगिंद्रनगर हॉटगढ़ पाली से प्राथमिक शिक्षा, जवाहर नवोदय विद्यालय से उच्च माध्यमिक शिक्षा, एनआईटी हमीरपुर से बीटेक, आईआईटी खड़गपुर से एमटेक, आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर चुके प्रवीण ठाकुर आरएसएस के विभिन्न बिंगो से जुड़े रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह कई सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं। सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी उनके पिता नंदलाल ठाकुर भी युवावस्था से आरएसएस से जुड़े हैं और वह वर्तमान में माता हटेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं। इस बार सभी युवा ने प्रवीण ठाकुर की दाबेदारी के समर्थन खड़े हैं व उनके समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इस बारे में प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वे पिछले कई सालों से जनसंपर्क में है पिछली बार भी उनके नाम पर पार्टी ने गौर किया था मगर अंतिम निर्णय रामस्वरूप के पक्ष में हुआ था ।इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंडी प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर अपना दाबेदारी जताई है। उनको इसके संकेत मिल रहे हैं और भविष्य में उन्हें लोगों का साथ भी मिलेगा।


प्रवीण ठाकुर के समर्थन में युवा भी लगातार आगे आ रहे हैं और युवा लगातार उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं।आज उनके समर्थन में हीरालाल, रामपाल, विनोद, नीमा,अनु,राम सिंह, परम सिंह, देवराज ,बोधराज, चेन सिंह, सुभाष, अनिल ,मोनू ,ध्यान सिंह ,लक्की, अश्वनी और रोहित सहित कई युवाओं ने पार्टी हाईकमान से उन्हें टिकट देने की मांग की है। युवाओं का कहना है कि प्रवीण ठाकुर उनकी पसंद है और आने वाले समय में मंडी संसदीय क्षेत्र से वह उनके उम्मीदवार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *