आवाज ए हिमाचल
19 जून। ऊना में कोरोना का कहर अभी कम हो ही रहा था कि अब ब्लैक फंगस ने जिला पर पैर पसर दिए है। गगरेट के एक 52 वर्षीय व्यक्ति की ब्लैक फंगस से पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगरेट के गांव अंबोटा के उक्त 52 वर्षीय व्यक्ति की जब तबीयत खराब हुई तो कोरोना टेस्ट करवाने की बजाय, उसने स्थानीय अस्पताल से दवाई ली। जब उसकी हालत और बिगड़ गई तो 16 जून को उपचार के लिए वह पीजीआई चंडीगढ़ चला गया। वहां इसका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
इसी दौरान उसकी आंख में खराबी आई, जब पीजीआई चिकित्सकों ने इसकी जांच की तो इसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने इसका उपचार शुरु किया, लेकिन 18 जून को इस व्यक्ति की मौत हो गई। गगरेट के नोडल ऑफिसर यशपाल ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उना जिला में ब्लैक फंगस के अभी तक दो मामले सामने आए हैं।