आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,शाहपुर
25 सितंबर। गंगा जी को प्रदूषण मुक्त निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु विकास खंड शाहपुर के 68 महिला मंडलों के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार शाहपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेंट किया।श्री गंगा जी हमारे देश की पवित्र नदी है यह हमारे भारत देश के करोड़ों लोगों के आस्था एवं आध्यात्मिक एवं पवित्रता का प्रतीक है यह नदी हमारे देश के सामाजिक आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किंतु अवैध खनन, विद्युत परियोजनाएं ,बांध निर्माण, शहर की गंदी नालिया कल कारखानों का दूषित पानी, पशु वध साला, व अवैध अतिक्रमण इस नदी को ना केवल प्रदूषित कर रही है इसकी अविरल धारा को भी बाधित कर रही है।
यह हमारे संविधान द्वारा प्रदत मूल अधिकार से भी जुड़ा हुआ मामला है इस संबंध में आज तहसीलदार शाहपुर के 68 महिला मंडलों, युवती समूह, स्वाध्याय ग्रुप ,और मिनी चिन्मय उमंग (दिव्यांग लोगों का समूह ) के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अवैध खनन, विद्युत परियोजनाओं,बांध निर्माण, शहर की गंदी नालियों,कल कारखानों का दूषित पानी, पशुशाला व अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर तुरंत बंद किया जाए व् गंगा जी को प्रदूषण मुक्त निर्मल एवं अविरल बनाया जाए।
इस पत्र के माध्यम से सभी महिला मंडलों ने आमजन से भी अपील की कि वे भी अपने स्तर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखें या अन्य संभव कानूनों की सहायता से इस संदर्भ में प्रयास करें और इस श्री गंगा जी को प्रदूषण मुक्त निर्मल एवं अविरल बनाने के अभियान का हिस्सा बने।इस मौके पर रशीष मिश्रा, सीमा ठाकुर, संजीव गुप्ता स्वरूप व नवीन सहित 16 महिला मंडलों के प्रतिनिधि मौजूद भी रहे।