आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर में विद्युत विभाग का सर्कल ऑफिस खुलना नूरपुर विधानसभा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का। आज चौगान में सर्कल कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र के लिए सर्कल कार्यकाल डलहौजी था जिसमें चम्बा जिले की पाँच विधानसभाएं और नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और ज्वाली की 4 विधानसभाएं सम्मलित कर कुल 9 विधानसभाएं थी जिन्हें डलहौजी सर्कल कवर करता था और ऐसे में एक सर्कल के अधीन 9 विधानसभाओं के लिए प्रबन्धन बहुत मुश्किल था। नूरपुर क्षेत्र के लिए एक बिजली का खम्बा मिलना मुश्किल हो रहा था लेकिन आज नूरपुर में विद्युत विभाग का सर्कल कार्यालय खुलने से इस क्षेत्र की चारों विधानसभाएं अब नूरपुर सर्कल में आ गई हैं। अब अगर ढाई सौ पोल डलहौजी सर्कल को मिले तो तीन सौ पोल नूरपुर को भी मिले हैं। इससे इन क्षेत्रों में बिजली की समस्या अब हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।
पठानिया ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए भी इस सरकार ने नई नीति लागू की हैं जहाँ सभी आउटसोर्स कर्मी अब सरकार की एक छत के नीचे आएंगे। उन्होंने कहा नूरपुर में पुलिस जिला खुलना, अतिरिक्त जिला न्यायालय सत्र खुलना, विद्युत विभाग का सर्कल खुलना कई ऐसे कार्यालय हैं जो एक जिला बनने के लिए चाहिए और अब मात्र नूरपुर में एक डी.सी. बैठाना रहा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही दोबारा भाजपा सरकार सत्तासीन होगी तो पहली कैबिनेट में ही नूरपुर में डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति की जाएगी।